लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस के गांव सिमस में वीरवार को सामाजिक कार्यक्रम के दौरान धाम का आयोजन किया जा रहा था। लडभडोल पुलिस को इस बात की भनक लगी। कोविड-19 के नियमों के मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और धाम का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार का चालान काटा। उधर पुलिस के पहुंचते ही धाम में मौजूद लोगों में हड़कंप सा मच गया।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने बताया कि जब वह अपने दल के साथ सिमस पहुंचे तो वहां एक घर में धाम का आयोजन किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने अमल करते हुए धाम आयोजक पर 5000 का चालान काटा । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में धाम का आयोजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।