मंडी: लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में जबलपुर की वैवाहिक मैटरीमोनी.कॉम के खिलाफ FIR दर्ज

<p>युवा पीढ़ी की निरन्&zwj;तर बढ़ती ख्&zwj;वाहिशों के कारण शादी-विवाह के लिये अच्&zwj;छे रिश्&zwj;ते ढॅूढना जैसे-जैसे मुश्किल होता जा रहा है तो समाज की इस कमजोर कड़ी का फायदा लेते हुए देश में फैली मैटरीमोनियल एजैंसियां अपनी अनैतिक गतिविधियां जारी रखते हुए फरेब व धोखा-धड़ी से आम जनता को खूब लूट रही है। समाचार-पत्रों के मैटरीमोनियल कालम से लोगों के फोन नम्&zwj;बर उठाकर और एक अच्&zwj;छी पढ़ी लिखी एक सुन्&zwj;दर सी लड़की या लड़के का नकली ऑफर देकर यह एजैंसियां पहले अपने ग्राहक को अपने जाल में फंसाती हैं। फिर उनसे कहती हैं कि वे दोनों पक्षों की मुलाकात एक कॉन्फ्रेंस काल के माध्&zwj;यम से करवाएंगी जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे से अपना पता या फोन नंबर साझा नहीं कर सकते हैं।</p>

<p>रिश्&zwj;तों की नकली डिटेल या फोटो ऐसे प्रस्&zwj;तुत किये जाते हैं कि दूसरा पक्ष जल्&zwj;दी से सहमत हो जाये। सहमती होने पर ये एजैंसियां अपने ग्राहक को 5000 से 7000 तक की रैजिस्&zwj;ट्रेशन फीस जमा करवाने को कहती है। अच्&zwj;छा रिश्&zwj;ता देखते हुए ग्राहक तुरन्&zwj;त पैसा दे देता है। फिर ये एजैंसियां अपने ग्राहक को दूसरे पक्ष का ऐसा फोन नम्&zwj;बर देती हैं जो शायद उनका अपना ही होता है। इस नम्&zwj;बर से ये एजैंसियां अपने ग्राहक की दूसरे पक्ष के अपने ही द्वारा प्रस्&zwj;तुत किये गए नकली मां-बाप से बात करवाकर कुछ समय के लिये उसे बेवकूफ बनाती हैं। जैसे ही ग्राहक को शक होने लगता है तो दूसरे पक्ष का नम्&zwj;बर या तो बंद हो जाता है या नो-रिप्&zwj;लाई हो जाता है। फिर ये एजैंसियां अपने ग्राहक को यह कहकर सांत्&zwj;वना देती हैं कि वे शादी होने तक और रिश्&zwj;ते भेजती रहेंगी। इस तरह से ग्राहक को धोखधड़ी से ठग लिया जाता है।</p>

<p>ऐसा ही एक मामला बीबीएमबी में सामने आया है। दरअसल गत दिनों बीबीएमबी के जन-सम्&zwj;पर्क अधिकारी ने जब अपने पुत्र के विवाह हेतु एक प्रमुख समाचार पत्र में विज्ञापन दिया तो जबलपुर की वैवाहिक मैटरीमोनी.कॉम कम्&zwj;पनी ने वहां से उनके फोन नम्&zwj;बर उठाकर उन्&zwj;हे उनके पुत्र हेतु प्रियंका (नकली नाम) नाम की एक सुन्&zwj;दर व पढ़ी लिखी कन्&zwj;या का ऑफर भेजा। उक्&zwj;त अधिकारी के परिवार की सहमति के बाद इस कम्&zwj;पनी की मध्&zwj;यस्&zwj;थ कुमारी शुभी ने उन्&zwj;हे लड़की के नकली मां-बाप से बात करवाई। फिर मीटिंग के लिये फोन नम्&zwj;बर इत्&zwj;यादि की जानकारी सांझा करने हेतु 6500/- रूपये ICICI बैंक की जबलपुर शाखा में जमा करवाने की हिदायत दी।&nbsp;</p>

<p>पैसा जमा करवाने के दो-तीन दिन बाद जब वह फोन नम्&zwj;बर नो-रिप्&zwj;लाई में चला गया तो उक्&zwj;त अधिकारी ने वैवाहिक मैटरीमोनी.कॉम की मध्&zwj;यस्&zwj;थ कुमारी शुभी व मैनेजर खुशी से कन्&zwj;या पक्ष के माता-पिता द्वारा कम्&zwj;पनी को दी गई रैजिस्&zwj;ट्रेशन फीस का स्&zwj;क्रीनशॉट मांगा। इसके साथ-साथ उन्&zwj;होंने कुमारी शुभी से कन्&zwj;या के माता-पिता के अतिरिक्&zwj;त फोन नंबर और हमीरपुर स्थित उनके आवास का पता जुटाने हेतु भी आग्रह किया तो वह टालमटोल पर उतर आई। ऐसी स्थिती में जब उक्&zwj;त अधिकारी ने कम्&zwj;पनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही तो मैनेजर खुशी 6500/- रूपये की राशि लौटाने को तैयार हो गई।&nbsp;</p>

<p>इस कड़वे अनुभव से उक्&zwj;त अधिकारी ने पुलिस में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए अपनी शिकायत में सरकार से भी आग्रह किया है कि वह इन कम्&zwj;पनियों की गाढ़ी कमाई पर नज़र रखे, इनके लिये आवश्&zwj;यक उचित गाइडलाइन जारी करे और राईट टु प्राईवेसी एक्&zwj;ट की उलंघना करने या धोखधड़ी के केस में इन पर सख्&zwj;त से सख्&zwj;त कार्यवाही करे ताकि वे अभिभवकों द्वारा उनके बच्&zwj;चों की प्रोफाइल या फोटोग्राफ इत्&zwj;यादि का गलत इस्&zwj;तेमाल न कर पायें।</p>

<p>मामले की पुष्टि करते हुए डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी मामले की जांच शुरू कर के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal Non-Board Exam Dates: जानें छठी और सातवीं की पूरी डेटशीट

Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…

5 hours ago

मंगलवार और शनिवार के उपाय: कर्ज से मुक्ति के जानें चमत्कारी समाधान

कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…

6 hours ago

मंगलवार के दिन किस राशि को मिल सकती है सफलता

दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…

6 hours ago

शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी,मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव होंगे

Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…

6 hours ago

गगल एयरपोर्ट विस्तार: हाईकोर्ट ने प्रभावितों को भूमि से न हटाने का आदेश

Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…

18 hours ago