मंडी: गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत दाण के अंतर्गत दाण गांव की घनी बस्ती के बीचों बीच दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट होने से तीन रसोईघर दो स्लेटपोश कमरे और गौशाला जलकर राख हो गई। गनीमत है दोपहर के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था वरना जानी नुक्सान हो सकता था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद साढ़ बारह बजे नरोत्तम राम, जगदीश कुमार पुत्र नरोत्तम राम, राज कुमार पुत्र नरोत्तम राम, के घर से हल्का सा धुआं उठ शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने भयंकर लपटों का रूप ले लिया ।
स्थानीय लोगों ने गौशाला से पशुओं को निकाला और गांव वालों ने तुरंत इसकी खबर स्थानीय प्रधान अंजलि व पूर्व उप प्रधान रहे समाजसेवी ज्ञानचंद को दी । ज्ञानचंद ने तुरंत फायर ब्रिगेड और एसडीम ऑफिस, विद्युत विभाग और वन विभाग को इसकी जानकारी दी ।
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची घर में पड़े तीन गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें सब कुछ जल कर राख हो गया। यहां तक कि कपड़े अनाज गहना नकदी घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। जब तक 8 किलोमीटर दूर से फायर ब्रिगेड बस्ती के बीच बने मकान की आग बुझाने पहुंचती है। मगर 4500 लीटर क्षमता का फायर ब्रिगेड टैंक एक मकान की आग भी नहीं बूझा पाया और पानी खत्म हो गया। जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी पुन: पानी भरकर आई तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
एसडीएम रमन शर्मा ने बताया उन्हें आगजनी की घटना की सूचना मिली है। प्रशासन की ओर से पीड़ितों को 10-10 हजार रुपए नकद, तिरपाल व कुछ जरूरी सामान फौरी राहत के तौर उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी जाएगी, सरकार की तरफ से हर संभव मदद पीड़ितों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…