औट थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा के एक युवक को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलदीप 19 पुत्र रमेश शाहपुर निवासी जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रविवार रात शिल्ही लारजी के पास नाके पर तैनात थी। यहां से पैदल जा रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने उक्त युवक के बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 1.027 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गयाए जहां से 3 दिन का रिमांड मिला है। अब रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने चरस कहां से लाई और कहां ले जा रहा था।