<p>धर्मपुर उपमंडल के झंगी पशु औषधालय में तैनात वेटेनरी फार्मासिस्ट नरैणू राम जो कोठुआं का रहने वाला है ने मंगलवार को सुबह ड्यूटी पर पहुंचते ही पशुओं के चच्चड़ मारने वाली दवाई पी ली। मौके पर मौजूद चौथा श्रेणी कर्मी प्रताप सिंह ने उसे रोकने की कोशिश भी की मगर उसने यह कहते हैं कि आज में अपनी जान ही खत्म कर लूंगा कहते हुए, झटके से दवाई गटक ली और अपनी पत्नी रूमला देवी को भी फोन कर दिया कि मैंने जहर पी लिया है। मौजूद कर्मी ने उसके हाथ से दवाई की शीशी छीनी और तत्काल गाड़ी में उसे धलारा तक ले गया जहां उसकी पत्नी और दोनों बेटे भी मिल गए और उसे संधोल अस्पताल ले गए।</p>
<p>मिली जानकारी के अनुसार उसकी हालत बिगड़ जाने पर उसे हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जो ब्यान नरैणू राम के लिए हैं उसके अनुसार संधोल अस्पताल में तैनात पशु चिकित्सक उसे कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा था। उसकी एसीआर खराब करने की धमकी देकर उसकी ड्यूटी यहां होते हुए भी दूर दूर ड्यूटी पर भेजकर तंग कर रहा था।</p>
<p>मंगलवार को भी उसे वेक्सीन का काम छोड़कर संधोल आने का फरमान सुना दिया। वह पहले से ही परेशान चल रहा था और ऐसे में उसने यह कदम उठाया है। 50 वर्षीय नरैणू राम पिछले 20 सालों से बतौर फार्मासिस्ट पशु पालन विभाग में नौकरी कर रहा है और पिछले सात आठ सालों से झंगी में ड्यूटी दे रहा था। पुलिस ने उसके ब्यान के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।</p>
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…