शिमला के चौपाल में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। परिजनों संग थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के मुताबिक 13 साल की पीड़िता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वो बीमार थी और दवाइयां लेने के लिए गई थी। आरोपी दवाइयां देने का काम करता है और उसने उसके साथ इस दौरान अश्लील हरकतें की।
पीड़िता ने कुपवी थाने छेड़ाछाड़ का मामला दर्ज करवाया है। वहीं, पुलिस ने जब इस मामले में दस दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसपी शिमला से के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई। एसपी शिमला के आदेश पर कुपवी थाने में 354 आईपीसी और 10, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता का चौपाल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया कि कुपवी थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है और शिकायतकर्ता को आगामी मेडिकल के लिए शिमला भेजा जा रहा है।