कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां के बाजार में कुछ दुकानदारों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ 354 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपों के मुताबिक नगरोटा बगवां की एक नाबालिग लड़की से लगातार तीन दिनों से कुछ युवक पीछा कर रहे थे और छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसके बाद युवती ने मामले की परिजनों से शिकायत की। जिसके बाद मामला थाने में दर्ज हुआ। आरोपी बाहरी प्रदेश के बताए जा रहे हैं और नगरोटा बगवां में कपड़े का व्यापार कर रहे थे।