शिमला में लोअर बाजार एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें एक कारोबारी पर उसकी दुकान में ही काम करने वाली युवती से अश्लील हरकतें और छेड़खानी का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता युवती 23 साल की है और सिरमौर जिले की निवासी है। पीड़िता आरोपी की दुकान पर काम करती थी। आरोपी दुकानदार 41 साल का है और विवाहित है।
पीड़िता ने बीते शनिवार को महिला थाना न्यू शिमला में शिकायत कर कहा कि वह लोअर बाजार में मोबाइल की एक दुकान में काम करती है। इस दुकान के मालिक ने उससे कई मर्तबा छेड़खानी और अश्लील हरकत की।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।