Follow Us:

कुल्लूः बजौरा में गाड़ी में सवार दो लोगों से 2 किलो से अधिक चरस बरामद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में चरस बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला से चरस तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने वन विभाग की चेक पोस्ट बजौरा में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक पिकअप नंबर (HP-34A-1242) में दो व्यक्ति सवार थे, तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्तियों की पहचान ओमी चंद 36 साल निवासी शोगी, भुंतर जिला कुल्लू और श्यामचंद 35 साल निवासी शोगी डाकघर न्यूल जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस लगातार चरस तस्करों पर नजर बनाए हुए है। इसके लिए हर दिन नाकाबंदी की जा रही है। यह चरस दोनों ने कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।