शिमला में घूमने आए नीदरलैंड के एक सैलानी की मौत हो गई। 70 वर्षीय पीटरसन अपनी पत्नी के साथ शिमला घूमने आए थे। वे एक होटल में रुके थे। बताया जा रहा है कि पीटरसन अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित किया।
हालांकि, सैलानी की मौत की वजह का अभी कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई होगी। मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम करने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल पुलिस ने पर्यटक के शव को आईजीएमसी के शवगृह में रखवाया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक की पत्नी की भाषा को समझ नहीं पा रही है, पुलिस ने दिल्ली में नीदरलैंड की दूतावास से संपर्क किया है। वहां से किसी कर्मचारी या अधिकारी को शिमला भेजने का आग्रह किया गया है। जैसे ही मृतक का कोई परिजन पुलिस से मिलता है तभी शव का पोस्टमार्टम होगा।