कुल्लू पुलिस द्वारा 5 फरवरी को 10.5 ग्राम चिटटे के साथ गिरफ्तार किए गए पीपलागे निवासी नेस राम ने खुलासा किया था कि वह चिट्टा दिल्ली में एक विदेशी नागरिक से खरीदकर लाया था। जिसके चलते कुल्लु पुलिस की एक विशेष टीम ने एक नाईजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विदेशी की पहचान 26 साल के हेनरी आन्यूचू उफ मार्क पुत्र मैक्सवेल आईएमओ स्टेट नाईजीरिया के रूप में हुई है। जो पिछले 6 सालों से भारत में बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहा था। दिल्ली में हेरोईन, चिट्टे की सप्लाई करने का काम करता है।
उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम के सदस्यों में एएसआई श्याम लाल, एचसी राजेश, विनय, शेखर, तरूण, मनोज के अलावा प्रेम, संदीप, गोयल शामिल थे। इन्होंने उक्त विदेशी नागरिक का दिल्ली से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने पिछले दो महीनों में 10 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स सप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। जो जेल में बंद है।