<p>देश के अन्य राज्यों में चोटी कटने की घटनाओं के बाद अब हिमाचल में भी बाल कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को पालमपुर के सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंतेहड़ पंचायत में छात्रा के बाल कटने पर गांव में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि पंतेहड़ वार्ड नंबर 6 की रहने वाली अंकिता शनिवार को स्कूल से घर आई और उसके बाद वह सो गई, ऐसे में इसी दौरान उसके बाल कट गए। जानकारी के मुताबिक लड़की के बाल कटने की घटना शाम 4 बजे के करीब हुई बताई जा रही है। जब वह सोकर उठी तो उसके कटे हुए पड़े थे जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव के सभी लोग एकत्रित हो गए तथा अफरा-तफरी मच गई। इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दी गई। इस बारे में थाना प्रभारी ओ.पी. ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।</p>
<p>वहीं, इसी तरह का दूसरा मामला नाहन के साथ लगते बनकलां में 35 साल की महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया है। इस बार नाहन शहर से करीब दस किलोमीटर दूर बनकला गांव में महिला कला देवी की चोटी कटी है। इस घटना के बाद महिला सदमें में है। बता दें कि सिरमौर जिला में बाल कटने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो मामले पावंटा साहिब में भी सामने आ चुके हैं। शनिवार सुबह 11:00 बजे के आसपास कलादेवी को बाल कटने की भनक उस समय लगी जब वह कंघी करने लगी। इसके बाद महिला अचेत हो गई। इसके बाद महिला को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। शाम के वक्त महिला की हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन वह अभी भी सदमे से उबर नहीं पा रही है।</p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…