Follow Us:

कुल्लूः गिरफ्तार इजराइली के कमरे से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू पुलिस द्वारा ढाई किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक के कमरे से डेढ़ किलोग्राम चरस और बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार जिस विदेशी नागरिक से कुल्लू पुलिस ने ढ़ाई किलोग्राम चरस बरामद की थी उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 6 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान जब कुल्लू पुलिस ने उक्त विदेशी के वशिष्ठ में लिए गए किराए के कमरे में दबिश दी तो वहां भी पुलिस ने डेढ़ किलोग्राम चरस और बरामद की है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस केस में इस्राइली आरोपी शौल बोरोव से 2.5 किलो चरस बरामद करने के बाद सारी कानूनी कार्रवाई को पूरा करके आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 6 फरवरी तक की पुलिस हिरासत दी गई जिसमें आगामी तफ्तीश करते हुए आरोपी के वशिष्ठ में लिए गए किराए के कमरे की तलाशी ली गई जो वहां से आरोपी के बक्से से 10 उसी प्रकार के बाउल्स, खुली चरस और पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया। बाउल्स के अंदर से भी चरस बरामद की गई। वहां से 1.552 किलो चरस बरामद हुई है। आरोपी से कुल 4.052 किलो चरस बरामद की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।