सुंदरनगर के मुरारी देवी मंदिर के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में 10 लोग सवार थे जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाकी घायलों को सुंदरनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में जो 9 लोग घायल हुए हैं उनमें से एक महिला की हालत गंभीर घायल बताई जा रही हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं।
सभी बिलासपुर के रहने वाले हैं और रविवार को मुरारी देवी मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि हादसे वाले स्थान और मंदिर के बीच सिर्फ आधे घंटे की दूरी है।