कुल्लू जिले के रामशिला-नग्गर सड़क मार्ग पर स्थित सेउबाग पुल के पास पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चरस तस्कर के कब्जे से एक किलो 307 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस का एक दल सेउबाग पुल के पास वाहनों की जांच कर रहा था। उसी दौरान नग्गर की ओर से एक गाड़ी आई जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका। जैसे ही पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंची तो गाड़ी में बैठा व्यक्ति घबरा गया।
पुलिस ने शक के आधार पर जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई। पुलिस ने मौके से ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिला एसपी शालिनी का कहना है कि आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार निवासी रूमसु के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि पुलिस घाटी में नशे के कारोबारियों पर नजर रखे हुए है और जल्द ही बाकी आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।