सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के तहत लाना बांका पंचायत के जंगल में दो दिन पहले भड़की भयंकर आग ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है। जंगल में भड़की आग में फंसे अपने मवेशियों को बचाने के लिए आग के बीच कूदा बुजुर्ग बुरी तरह से जल गया था। पीजीआई में ईलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय चमेल सिंह ने पशुओं को तो आग से बाहर निकाल दिया। लेकिन, स्वयं को आग की लपटों से नहीं बचा पाए। चारों तरफ फैली आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह से जल गए थे। इसके बाद नाहन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। जहां उनका ईलाज के दौरान देहांत हो गया।
थाना प्रभारी वीरू अहमद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चमेल सिंह का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।