हिमाचल में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन पुलिस द्वारा नशे की खेप पकड़ी जा रही है। ताज़ा मामला ठियोग का है जहां पुलिस थाना ठियोग में देर रात पुलिस की गश्त के दौरान नजद गजैडी बाईपास रेनशैल्टर के एक व्यक्ति पर शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली जिसमें चरस पाई गई।
पुलिस इलैक्ट्रोनिक तराजू द्वारा चरस को तोला गया तो इसकी मात्रा 3 किलो 330 ग्राम पाई गई। सूचना के मुताबिक व्यक्ति का नाम-पता पूछनें पर उसनें अपनी पहचान श्याम लाल गांव मनलोग कोटखाई जिला शिमला बतलाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।