शिमला के कोटखाई में भूस्खलन से दर्जनों घर खतरे की जद में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में गुम्मा बागी सड़क मार्ग को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है जिससे पहाड़ खोदे जा रहे हैं। पहाड़ों के अधिकतम पत्थर और मिट्टी लोगों के घरों में घुस रही है जिससे यहां भी लैंडस्लाइडिंग का खतरा बना हुआ है।
यहां तक की कई सेब के पेड़ों पर खतरा बना हुआ जो कि यहां के लोगों का रोजगार अवसर है। लेकिन, ठेकेदार इस बात बेपरवाह होकर काम कर रहे हैं। इसके बारे में विभाग से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कोई अधिकारी अभी तक मौका देखने नहीं आया। लोगों ने मांग की है कि काम को जल्द बंद किया जाए और यदि ऐसा नहीं होता तो स्थानीय लोग आंदोलन तेज करेंगे।