हिमाचल में नशा सत्करी के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन पुलिस भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसती जा रही है। जिला मंडी में एक व्यक्ति से 14 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार मंडी के बल्ह में पुलिस ने गलमा के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान आज सुबह नेरचौक की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी को आते हुए देखा। शक के आधार पर गाड़ी को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से 14 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गई।
व्यक्ति की पहचान देवी सिंह निवासी द्रंग हलके के धमेड के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनजीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर दी है। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस उससे पता लगा रही है कि उसने खेप कहां से लाई और इसे कहां ले जाया जा रहा था।