जिला ऊना में बंगाणा में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। यहां 50 साल के व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो निवासी ननावीं के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ननावीं निवासी राकेश राज ने रविवार सुबह गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ती देख परिजन राकेश राज को उपचार के लिए सीएचसी बंगाणा लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान राकेश राज की मौत हो गई। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।