लाहौल-स्पीति के उदयपुर में पुलिस ने अवैध रूप से ले जाया जा रहा 3960 लीटर डीजल अपने कब्जे में लिया है। यह डीजल पुलिस ने एक स्वराज माजदा गाड़ी (HP34 D 8461) से बरामद किया है जो मनाली से किलाड की तरफ जा रही थी कि इस दौरान पुलिस ने तलाशी अभियान को अंजाम देते हुए धर लिया है। पुलिस ने गाडी से डीजल से भरे 18 ड्रम बरामद किए हैं।
पुलिस ने डीजल संबंधी कागजात मांगे तो वाहन चालक के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। एसपी लाहौल-स्पीति ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से डीजल ले जाने पर अवैध तरीके से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 07 के तहत मामला दर्ज की छानबीन शुरू कर दी है और चालक शशि कुमार को हिरास्त में ले लिया है।
पुलिस ने डीजल ले जा रहे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है कि वे इसे कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।