Follow Us:

बिलासपुर: घाघस के पास सवारियों से भरी वॉल्वो बस पलटी, 11 यात्री घायल

पी. चंद |

बिलासपुर के घाघस के पास एक वॉल्वो बस पलट गई है। यह बस शिमला से मनाली जा रही थी की घाघस के पास अचानक पलट गई इस बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

इस बस में करीब 41 यात्री सवार थे जिनमें से 11 को गंभीर चोटें अाई है और 20 घायल हैं।  जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि घायलों की सख्यां बढ़ती जा रही है। यह सभी यात्री गुजरात के बताए जा रहे है जो घूमने के लिए शिमला से मनाली आए थे।हालांकि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिसके साथ यह हादसा हुअा।