शिमला के चौपाल में एक कार नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात चौपाल में एक कार अनियंत्रित होकर मत्थल नाले में जा गिरी। दुर्घटना में दो की मौत और एक घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए शिमला एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि मृतकों की पहचान भूपिंदर सिंह (45) और जोगिंदर शर्मा (42) के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति का नाम नरेश है। फिलहाल घायल को आईजीएमसी रेफर किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।