शिमला के हाटकोटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक युवक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार हाटकोटी के पास परहाट पुल के निकट कार ( HP-77-0801) गुरुवार को डेढ़ बजे हादसे का शिकार हो गई।
कार में दो लोग सवार थे। इनमें से भूपेश (25) तनवर गांव राइका दोची जुब्बल की अस्पताल ले जाते मौत हो गई जबकि, रंजन वर्मा वार्ड नं-1 जुब्बल का उपचार रोहड़ू अस्पताल में चल रहा है।
जुब्बल पुलिस थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि हाटकोटी के पास हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि जबकि दूसरा उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरु कर दी है