शिमला के ढली में एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आईजीएमसी में भर्ती करवाया है।
जानकारी के मुताबिक ढली थाना इलाके के शीलोंण बाग धरगोग क्षेत्र में ट्रैक्टर (HP51-A-1283) के सड़क पर पलटने से राजस्थान निवासी सूरज (27) की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में रमन, सुनील, संजय, सुरेश, नरेश नाम के युवक घायल हुए हैं।
फिलहाल घायलों का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। एसपी ओमापति जम्वाल का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही लग रही है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।