Follow Us:

हणोगी माता मंदिर के पास गिरी चट्टानें, 2 दुकानें क्षतिग्रस्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हणोगी माता मंदिर के समीप पहाड़ों से चट्टानें गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह मंदिर के साथ लगती पहाड़ी से चट्टानें और मलबा दुकानों पर आ गिरा। इससे दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानों में रखा सामान चट्टानों के साथ ब्यास नदी में जा गिरा।

वहीं, चट्टानों की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए। इससे यहां काफी देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने राजमार्ग पर गिरी चट्टानों को हटाया। करीब एक घंटे तक यातायात बंद रहा। प्रशासन के मुताबिक हादसे में करीब चार लाख का नुकसान हुआ है।