<p>मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की जमनी पंचायत मुख्यालय पर आबकारी एवं कराधान विभाग के माध्यम से खुले शराब के ठेके पर शनिवार रात को कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान ठेके को बंद कर अपने घर जा रहे ठेकेदार के सेल्समैन की बेहरमी से पिटाई कर शरारती तत्वों ने गल्ले में रखे हुए बीस हजार रुपये भी निकाल लिए।</p>
<p>सेल्समैन महेश दत्त पुत्र प्रेम सिंह गांव प्यालग डाकघर जमनी तहसील सरकाघाट ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। सेल्समैन ने पुलिस को बयान दिया है कि वह शराब के ठेके पर बीते एक वर्ष से बतौर सेल्समैन काम कर रहा है। शनिवार रात नौ बजे ठेके को बंद करते समय कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई करने लगे।</p>
<p>पीड़ित ने बताया कि उसकी पिटाई करने के बाद आरोपी ठेके के अंदर चले गए और गल्ले में रखे 20 हजार रुपये निकालकर ले गए। पीड़ित ने कहना है कि आरोपियों ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दी। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने सेल्समैन को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।</p>
<p>पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 382, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।</p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…