चंडीगढ़-मनाली एनएच पर एक स्कूटी ट्रक के नीचे पिस गई। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा एक स्कूटी सवार भेड़ली के पास अचानक स्कूटी ट्रक के नीचे जा घुसी। दुर्घटना के बाद लगे जाम में एक आपातकालीन एंबुलेंस 108 भी फंस गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम को खुलवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके चलते मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।