शिमला के संजौली में आग लगने का मामला सामने आया है। आगजनी की यह घटना वीरवार सुबह पेश आई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब फायर ब्रिगेट विभाग को सूचना मिली की संजौली के इंजन घर के पास किसी मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड छोटा शिमला और माल रोड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस मकान में यह आग लगी है वह किसी डॉक्टर का बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आगजनी की इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर की ऊपरी मंजिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।