प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद अब सड़को पर फिसलन बढ़ गई है। इसके कारण सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। राजधानी शिमला के नवबहार में सवारियों से भरी एचआरटीसी की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बस नवबहार की चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते अचानक एक मोड़ के पास फिसल गई और कोने में दीवार से टकराकर कर वंही रुक गई जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस में 12 लोग सवार थे। हादसा सुबह के वक्त पेश आया है। जब बस सुबह 7:30 बजे ओल्ड बस स्टेंड से ढली की ओर जा रही थी। परिवहन निगम की ओर से आदेश थे कि समय पर बस चलाई जाए। सड़क पर फिसलन के चलते हादसा पेश आया है।