सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के पझौता में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया । हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रणवीर सिंह पुत्र जातीराम निवासी पालशाल, सनोरा पंचायत के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सड़क की खस्ताहालत के चलते ये हादसा हुआ। हादसे के समय रणवीर कामकाज के सिलसिले में जा रहा था कि अचानक बाइक हादसे की शिकार हो गई और बाइक नीचे खड्ड में जा गिरी हादस में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया। राजगढ़ पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं।