जिला कांगड़ा में एक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी पुलिस थाना के अतंर्गत आने वाले थनिकपुरा के पास नेशनल हाइवे पर आज सुबह चार बजे के करीब टेंपू हादसे का शिकार हो गया। टेंपू में लकडी लदी हुई थी जो कि थनिकपुरा के चाट वाला मोड़ से थोड़ा आगे करीब 50 फुट गहरी खाई के नीचे गिर गया।
बताया जा रहा है कि लकड़ी किसी ठेकेदार की थी। टेंपू में सवार लोग इसे बेचने के लिए होशियारपुर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। मृतक चालक की पहचान खुंडिया निवासी के रूप में हुई है और गाड़ी में सवार अनूप कुमार पुत्र देस राज और रमेश पुत्र वीरबल घायल हुए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में भर्ती करवाया है। डीएसपी सृष्टि ने बताया कि प्रारंभिक दृष्टि में यह दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई लग रही है। इसके बावजूद पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।