Follow Us:

नशेड़ी ने अपने जाल में फंसाई SIU, षड्यंत्र रच कर डाली फिरौती की मांग, ऐसे आया पकड़ में

नशेड़ी ने पुलिस की एसआईयू टीम को अपने जाल में फंसाकर 50 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन ऐंठ लिया। इतना ही नहीं कोर्ट में केस दर्ज कर एसआईयू टीम से 4 लाख रुपये फिरौती की मांग भी कर डाली…

डेस्क |

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई प्रकार के जाल बिछाती है, लेकिन कही ये सुना है कि किसी अपराधी ने पुलिस को ही अपने जाल में फंसाया हो और उनसे फिरौती की मांग की हो। लेकिन ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है। यहां नशेड़ी ने पुलिस की एसआईयू टीम को अपने जाल में फंसाकर 50 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन ऐंठ लिया। इतना ही नहीं कोर्ट में केस दर्ज कर एसआईयू टीम से 4 लाख रुपये फिरौती की मांग भी कर डाली।

बता दें कि सतीश कुमार पुत्र खीम राम ने एसआईयू टीम से संपर्क कर कहा था कि वे एक चिट्टा तस्कर को पकड़वाना चहाता है। जिसके बाद वे एसआईयू टीम से 50 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लेकर गायब हो गया। लेकिन बाद में एसआईयू को पता चला कि सतीश को खुद चिट्टे की लत है। इसके बाद एसआईयू ने सतीश के पिता खीम राम से संपर्क किया और कहा कि सतीश का पता चलने पर उनसे संपर्क करें।

लेकिन खीम राम, एक अन्य व्यक्ति सुशील कुमार और सतीश ने मिलकर एसआईयू टीम के खिलाफ ही षड्यंत्र रच डाला। इन दोनों के कहने पर सतीश कहीं छिप गया और उसके पिता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की कि उनके बेटे को तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ले गई थी। उस दिन से उनका बेटा गायब है जिसकी तलाश की जाए। इस दौरान पुलिस लगातार सतीश की तलाश कर रही थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

बाद में खीम राम और सुशील ने एसआईयू से संपर्क किया कहा कि वे उन्हें 5 लाख रुपये देंगे तो वे कोर्ट से याचिका वापस ले लेंगे। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच 4 लाख में बात फाइनल हुई। एसआइयू ने इस संबंध में पुलिस थाना मनाली में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को पकडऩे की योजना तैयार की। मनाली के क्लाथ में शुक्रवार को चार लाख रुपये लेने के लिए खीम राम और सतीश शर्मा गए। क्लाथ के कपिल मुनि मंदिर के बगीचे में पैसे देने की बात तय हुई थी।

कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने आरोपितों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और खीम राम और सुशील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सतीश कुमार को थोड़ी दूरी पर छुपाया गया था जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।