जिला कुल्लू की सैंज घाटी की देवगढ़ पंचायत में ढांक से गिरकर व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब 26 साल का टेहल सिंह नामक युवक किसी शादी फंक्शन से वापिस घर जा रहा था। घर लौटते समय अचानक कोष्टा के पास युवक का पांव फिसला औऱ वह ढांक से सीधा नीचे जा गिरा।
पंचायत प्रधान पूर्ण चंद ने बताया कि व्यक्ति की मौत से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है और उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।