कांगड़ा के शाहपुर की युवती की मंगलवार को जम्मू में हत्या हो गई। मृतका जम्मू के एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात थी। मृतक युवती की पहचान वैशाली (24) निवासी घरोह (धर्मशाला) के रूप में हुई है। वैशाली गज विद्युत परियोजना की कॉलोनी में रहती थी। विशाली के सहकर्मी पवन चौहान निवासी गाजीपुर उतर प्रदेश ने मंगलवार रात को उसका गला रेत कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। गुरूवार को वैशाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतका के पिता रामलाल घरोह बाजार में बार्बर की दुकान करते हैं और मां गज विद्युत परियोजना में कार्यरत है। वैशाली का एक भाई है और परिवार में केवल चार ही सदस्य थे। जानकारी के मुताबिक वैशाली ने जम्मू से ही बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की थी और कुछ समय पहले ही उसे एक निजी अस्पताल में नौकरी मिली थी। विशाली इसी महीने घर आई थी। बेटी की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर है।