Follow Us:

पांवटा साहिब: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया में मचा हडकंप

समाचार फर्स्ट |

खनन नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने के मामले सामने आने के बाद खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब में खनन विभाग ने वन विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पांवटा साहिब से खनन विभाग को लगातार अवैध खनन करने की शिकायतें मिल रही थी।

जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने फॉरेस्ट विभाग के साथ मिलकर बांगरन पुल के पास नदी में जाने वाले रास्तों को जेसीबी से बंद कर दिया। साथ ही मानपुर देवड़ा में भी अवैध खनन करने वालों के चोर रास्तों को जेसीबी के साथ बंद कर मौके से 5 ट्रैक्टर को पकड़ा ।

इतना ही नहीं उनका 20000 रूपए का चालान भी किया। इस अवसर पर स्वयं जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे। खनन विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।