बस में सवार तीन व्यक्तियों ने चलती बस में ही महफिल जमा ली और जाम छलकाने लग पड़े। रविवार सुबह हरियाणा रोडवेज की चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली रूट पर 3 व्यक्ति बस में सवार हुए और उन्होंने बस में चढ़ते ही शराब पीनी शुरू कर दी जब सवारियों और परिचालक ने उसका विरोध किया तो उन्होंने बस में हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया और ड्राइवर कंडक्टर और सवारियों से गाली गलौज करने लग पड़े।
हांलाकि जब बस बिलासपुर के नजदीक पहुंची तो ड्राइवर ने बस को आखिरकार सदर बिलासपुर थाने में ले जाना ही बेहतर समझा। जहां पर पुलिस ने शराबी हुड़दंगियों को बस से उतारकर उनकी खातिरदारी की। इसके बाद बस अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई