कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में चोज पुल के पास एक हादसा हो गया। यहां हिमाचल घूमने आए सैलानियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 5 सैलानी घायल हैं, इनमें 3 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घायलों का इलाज कुल्लू के अस्पताल में हो रहा है।
घायल पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं। ये सभी मणिकर्म घूमने आए थे। जब सभी मणिकर्ण से लौट रहे थे, उसी दौरान ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार चोज पुल के पास सड़क से नीचे जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस और बचाव दलों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की
जांच शुरू कर दी है।