सोलन के अर्की में बागा में देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें से ट्रक चालक धनपत (27) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अर्की के बागा में बीती रात पाथा नामक जगह पर एक ट्रक नम्बर (HP11- 5214) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था। जिसमें ट्रक चालक धनपत निवासी सोलन की मौत हो गई। साथ में बैठे मंडी निवासी रूप सिंह (26) को घायल होने पर आईजीएमसी में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। दाड़लाघाट के डीएसपी अमित शर्मा ने कहा कि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।