Follow Us:

इंडियन टेक्नोमैक घोटाले में 2 और गिरफ्तारियां, कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश के बहुचर्चित करीब 6 हजार करोड़ के इंडियन टेक्नोमैक उद्योग के महाघोटाले मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। सीआईडी ने अब इस महाघोटाले में 2 और गिरफ्तारियां की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीए शैलेंद्र नाथ (45) और आहूजा (50) शामिल हैं। दोनों आरोपियों को सीआईडी की टीम ने राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

मामले की पुष्टि सीआईडी के एसपी संदीप धवल ने की है। पेशे से दोनों चार्टड अकाउटेंट है। जानकारी के अनुसार ये दोनों आरोपी सीए वो हैं, जिनकी ऑडिट रिपोर्ट पर बैंकों ने विश्वास कर कंपनी को करोड़ों रुपये के ऋण मुहैया करवाए।

 दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 406, 409, 411, 201, 217, 218 व 120बी के अतिरिक्त पीसी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सीआईडी
ने 3 अप्रैल 2016 को मामला दर्ज किया था।

दोनों आरोपियों को गुरुवार को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जिन्हें अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दोनों आरोपियों ने ही संबंधित उद्योग की फर्जी बेलेंस शीट तैयार की थी। सनद रहे कि हिमाचल का यह महाघोटाला करीब 6 हजार करोड़ रुपये का है, जोकि प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा व बहुचर्चित महाघोटाला है।