चंबा-पठानकोट एनएच पर कांदू के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला और पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, हादसे में एक बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब एक किलोमीटर नीचे खाई में गिरी है।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक बच्चा और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारण की जांच शुरू कर दी है।