राजस्थान के भरतरपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है। घटना में पुलिस की छापेमारी के दौरान खुद को बचाने के चक्कर में तीन महिलाएं तालाब में कूद गई। तालाब में डूबने से 2 युवतियों की मौत हो गई है, जबकि एक को बचा लिया गया।
खबर है कि भरतपुर जिले के इलाके में पुलिस को देह व्यापार का अड्डा चलने की सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने रेड लाइट एरिया में दबिश दी। छापेमारी के दौरान यहां भगदड़ मच गई, जिससे तीन युवतियां पुलिस से भागते हुए तालाब में कूद गई, जिनमें से दो की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों के शवों को बाहर निकलवाया। मृतक युवतियों की पहचान सत्तो और रचना के नाम से हुई है। इस मामले को लेकर इलाके के लोग यहां के विधायक विश्वेंद्र सिंह के घर पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की।