Follow Us:

ऊना: बार एसोसिएशन का फैसला, नाबालिग की हत्या के आरोपी का केस नहीं लड़ेगा कोई भी वकील

मृत्युंजय पुरी |

ऊना जिला के उपमंडल अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या को लेकर हर वर्ग में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। स्थानीय बार एसोसिएशन ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को स्थानीय बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष रवि पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तमाम अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि 15 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी की हदों को पार करने वाले आसिफ मोहम्मद की तरफ से कोई भी केस की पैरवी नहीं करेगा।

बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित रूप से की गई कार्रवाई की जमकर सराहना की है। वहीं, उन्होंने मृतक नाबालिगा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं, बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत प्राची की आत्मा के लिए भी प्रार्थना की।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को आसिफ मोहम्मद नामक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी को उसी के घर में घुसकर दिनदहाड़े गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। मामले को लेकर पुलिस ने तीन दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।