हिमाचल प्रदेश में मॉनसून जाते जाते भी कहर ढा रहा है। प्रदेश में गुरुवार रात से ही बारिश का दौरा जारी है। बारिश के चलते जगह-जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला जिला ऊना के गगरेट में सामने आया है जहां के व्यवसाई खड्ड के तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने दियोली मन्हासा खड्ड के बाहव में अपनी कार डाल दी लेकिन बहाव तेज होने के कारण कार पानी में बहने लगी। कार को पानी में बहता देख वहां मौजूद निजी उद्योग के कामगारों ने बिना समय गंवाए व्यवसाई को कार से बाहर निकाल लिया। कामगारों की इस बहादुरी से व्यवसाई की जान तो बच गई लेकिन कार पानी के तेज बहाव के साथ बह गई।