जिला ऊना में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आग लगने का ताजा मामला हरोली उपमंडल से सामने आए है। यहां ईसपुर गांव में शनिवार सुबह एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। आग लगने से पोल्ट्री फार में रखे करीब पांच हजार से अधिक मुर्गे जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में पोल्ट्री फार्म के मालिक अजय कुमार को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब अचानक से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखे करीब 5 हजार से अधिक मर्गों समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।