जिला ऊना के अंब के विदेश भेजने के नाम पर एक एजेंट ने युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। यहां प्रदीप कुमार निवासी ठठल ने शिकायत में बताया कि उसे उसके गांव ठठल के ही एक युवक ने नूरपुर बेदी, तहसील आनंदपुर साहिब के एक कथित एजेंट राहुल राणा के साथ मिलवाया था। जोकि लोगों को विदेश भेजता है। एजेंट राहुल ने उसे किसी तरह विदेश जाने के लिए राजी कर लिया। उसने झांसे में आकर विदेश जाने के लिए उसके कहने पर उसे नकद 2 लाख रुपये भी दे दिए। एजेंट ने कहा कि अगर उसका कोई दोस्त साथ में जाना चाहता है तो वह उसे भी उसके साथ विदेश भेज देगा। उसके कहने पर उसके 3 दोस्त विदेश जाने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने भी एजेंट को 2-2 लाख रुपये दे दिए।
रुपये देने के बाद उन्होंने कई बार एजेंट को फोन करके विदेश भेजने के बारे में पूछा, लेकिन हर बार एजेंट उन्हें झूठा आश्वासन देता रहा और कहता रहा कि उनकी टिकट आने वाली है। युवकों ने पिछले महीने कई बार एजेंट से संपर्क किया, लेकिन उसकी तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बाद में जब उन्होंने नूरपुर बेदी जाकर उसके घर देखा तो वह वहां से जा चुका था और उसका पता भी गलत पाया गया। इसलिए उन्हें न्याय के लिए पुलिस की शरण में आना पड़ा है।
उधर, एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।