ऊना जिला के बाथू में अग्निकांड की बड़ा घटना पेश आई है। यहां अचानक आग लगने से प्रवासी मजदूरों की करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अचानक से प्रवासी मजूदरों की झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गियों में आग लगा देख आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखत करीब 200 झुग्गियां पूरी तरह राख में बदल गईं। सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन आग बूझाते समय एक फायर कर्मी के झुलसने की खबर आ रही है।