Follow Us:

ऊना: बैंक कर्मी को ब्लैकमेल कर 29 लाख की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रविंद्र, ऊना |

ऊना पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े ठगी और फिरौती मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल यह मामला करीब एक बर्ष पुराना है। जब एक बैंक कर्मी का एक महिला के साथ वीडियो कॉलिंग का सिलसिला शुरू हुआ और वीडियो कॉलिंग के जरिये बात काफी आगे तक पहुंच गई।

बाद में महिला ने बैंक कर्मी की अश्लील तस्वीरें भेजकर उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद हरियाणा के हिसार निवासी राघव गुप्ता और इसके एक अन्य साथी ने बैंक कर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़ित शिकायतकर्ता ने करीब 29 लाख रुपये नकद और पेटीएम के माध्यम से आरोपी के एकाउंट में जमा करवाए।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना ने बताया कि यह एक बेहद पेचीदा मामला था जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद सुलझा लिया है। और इस मामले में एक आरोपी को गुरुग्राम से दबोचा गया है। एएसपी ऊना की माने तो पुलिस अब यह जानने का प्रयास है कि इस वारदात को अंजाम देने में राघव गुप्ता के साथ कौन कौन शामिल हैं जिसके बाद उनकी भी धरपकड़ की जाएगी।