<p>जिला ऊना में रेल संख्या 02057 नई दिल्ली- ऊना जनशताब्दी एक्सप्रेस किरतपुर स्टेशन पर समय 8:48 बजे रुकी और वह ठहराव के पश्चात समय 8:50 बजे जैसे ही रवाना हुई तो एक महिला कौशल्या देवी पत्नी श्री राम अवध राम उम्र 45 साल निवासी चुना भट्टी गेट नंबर 1 चंडी मंदिर चंडीगढ़ अपने दो बच्चों लड़का उम्र लगभग 22 साल के साथ जो गलती से किरतपुर स्टेशन पर उतर गई थी एवं महिला को आनंदपुर स्टेशन पर आना था। चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में महिला का पैर फिसल कर ट्रेन के नीचे चली गई तुरंत आरपीएफ द्वारा आसपास चिल्लाकर यात्रियों के माध्यम से गाड़ी में एसीपी कराई एवं आरपीएफ नंगल की एस्कॉर्ट पार्टी हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह कॉन्स्टेबल मनोज कुमार एवं कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए ।</p>
<p>उक्त महिला को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला एवं उसको कॉन्स्टेबल मनोज कुमार द्वारा हाथों में उठाकर स्टेशन मास्टर ऑफिस तक ले गया जहां पर उसके कटे हुए एक पैर पर रुमाल आदि की सहायता से बांधकर खून के बहाव को रोका एवं 108 पर स्टेशन मास्टर किरतपुर से कॉल करवाई गई। मौके पर पर सिविल पुलिस एएसआई सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे और तुरंत ही मौके पर 15 मिनट बाद एंबुलेंस आ गई। बाद उक्त महिला को एंबुलेंस में लेकर राज्य के चिकित्सालय आनंदपुर साहिब में दाखिल कर लिया गया है। सहायक उप निरीक्षक आरपीएफ अजय कुमार को मौके के लिए रवाना किया जा चुका है। आरपीएफ एस्कॉर्ट द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को ट्रेन के नीचे से निकालकर और समय पर उसको इलाज के लिए भेजा गया है।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…