<p>ऊना के तहत बहडाला के एक निजी मैरिज पैलेस में शादी समारोह से सोने के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की इस वारदात में वेटरों की स्लिंप्तता मिली है। जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों ने प्राथमिक जांच में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। आरोपियों से सोने के गहने भी बरामद कर लिये गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार हमीरपुर के भोरंज निवासी रणजीत सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए बहडाला स्थित एक निजी होटल को बुक किया हुआ था। बुधवार को शादी समारोह चल रहा था। परिवारक सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच पारिवारिक सदस्यों ने सोने के गहने एक कमरे में रख दिये और शादी में व्यस्त हो गए। जब कमरा देखा तो ताला टूटा हुआ था और कमरे से सोने के गहने गायब थे। जिस पर पीड़ित परिवार को झटका लगा। सोने के आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है। जिसमें सोने की अंगूठी, टॉप्स सहित अन्य जेवरात थे। मामले की सूचना होटल मालिक को दी गयी। जिस पर पुलिस को बुलाया गया।</p>
<p>पुलिस ने एसएचओ सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। शक के आधार पर जब दो वेटरों निवासी करतारपुर से गहन पूछताछ की गई। तो दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली।</p>
<p>बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चोरी के बाद गहनों को छत पर छुपाकर रखा था। जिनको पुलिस की मदद से ढूंढ निकाला गया। उधर एसएचओ सर्वजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की तो गहने बरामद कर लिए गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>होटल मालिक की सूझबूझ ने पकड़वाए शातिर</strong></span></p>
<p>होटल मालिक को जैसे ही चोरी होने की सूचना मिली तो तुरंत मामले के बारे में पुलिस को अवगत करवाया। उन्होंने सबसे पहले वेटरों पर शक जाहिर किया जिस पर पुलिस को सफलता भी मिली।</p>
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…